टमाटर-दाल के बाद अब मसालों के दाम बढ़े
नई दिल्ली,02 जुलाई 2023। देश में टमाटर और दालों के दाम बढ़ने के बाद अब मसालों के भी दाम बढ़ गए हैं. मसालों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है. इसकी वजह से सब्जियों खासकर टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद अब ‘तड़का’ मुसीबत में है. सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला जीरा अब रसोई में सबसे महंगी सामग्रियों में से एक बन गया है.इसकी कीमत अप्रैल में 400 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 750 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है.खरबूजे के बीज और लौंग जैसे कई अन्य मसालों की कीमतें भी बढ़ गई हैं.