अच्छी खबर! छोटी बचत योजनाओं पर अब मिलेगा ज्यादा मुनाफा; जानें क्या PPF और ‘सुकन्या समृद्धि’ के ब्याज दरों में भी हुआ बदलाव?


नई दिल्ली,01 जुलाई 2023। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है. नई ब्याज दरें शनिवार 1 जुलाई, 2023 से लागू हो जाएंगी. सरकार की तरफ से इस बार जिन योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं, उनमें ‘एक साल के लिए जमा’ (One Year Time Deposit) की ब्याज दरें 6.8 से 6.9 की गई हैं. इसके अलावा 2 साल के लिए जमा (Two Year Time Deposit) पर मिलने वाले ब्याज दरों को 6.9 से 7.0 किया गया है. वहीं, पांच साल के रेकरिंग डिपॉजिट (5 Years Recurring Deposit) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को 6.2 से 6.5 किया गया है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *