छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम TS Singh Deo ने कहा-‘ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद के बारे में कभी बात नहीं की’
नई दिल्ली,29 जून 2023। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने ढाई ढाई साल के लिए बारी बारी से मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर दिए गए आश्वासन संबंधी चर्चा को सिरे से खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि यह चर्चा केवल मीडिया की देन थी. सिंह देव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने कभी ढाई ढाई साल के लिए बारी बारी से मुख्यमंत्री पद के बारे में बात नहीं की. यह केवल मीडिया की देन थी.
गौरतलब है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर नयी दिल्ली में चर्चा की. साथ ही, एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के मंत्री टी. एस. सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया गया. चार महीने के लिए उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कटाक्ष पर सिंह देव ने कहा कि एक दिन के लिए भी दी गई जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ‘‘देर आए दुरुस्त आए.