बैंक डेबिट कार्ड पर क्यों लिखा होता है 16 डिजिट का नंबर, जानिए-क्या है इसका मतलब?
नई दिल्ली,28 जून 2023। आधुनिक दुनिया में, बैंक एटीएम और क्रेडिट कार्ड (Bank ATM and Credit Card) हमारे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन का एक अभिन्न अंग बन गए हैं. इन कार्डों पर आमतौर पर 16 डिजिट की नंबर अंकित होती है, जिससे कोई भी इसके महत्व के बारे में जानकर आश्चर्यचकित हो सकता है. इन 16-डिजिट के नंबर्स को बिना किसी वजह के नहीं लिखा जाता है. ये नंबर्स इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन की सेक्योरिटी के लिए खास मकसद से लिखे जाते हैं.
आइए, समझते हैं कि बैंक एटीएम और क्रेडिट कार्ड पर 16 डिजिट के नंबरों के उपयोग के पीछे क्या कारण हैं?