स्विस बैंकों में रखी भारतीयों की जमा पूंजी 11 फीसदी घटी
नई दिल्ली,13 जून 2023। स्विस बैंकों में रखी हुई भारत के निवासियों एवं कंपनियों की राशि पिछले साल 11 फीसदी घटकर 3.42 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 30,000 करोड़ रुपये) रह गई. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने यह जानकारी दी है. लेकिन स्विस केंद्रीय बैंक की तरफ से ब्लैकमनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
स्विस केंद्रीय बैंक एसएनबी के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में स्विस बैंकों में रखा गया भारतीय ग्राहकों का कुल फंड 11 फीसदी घटकर 3.42 अरब फ्रैंक रह गया. इसके एक साल पहले 2021 में स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों ने 3.83 अरब स्विस फ्रैंक की राशि रखी थी जो 14 वर्षों का उच्च स्तर था.