अगर पहली बार फाइल करने जा रहे हैं ITR

नई दिल्ली,24 जून 2023। पहली बार टैक्सपेयर बनना किसी व्यक्ति के लिए फाइनेंशियल जर्नी में मील का पत्थर साबित हो सकता है. किसी भी टैक्सपेयर के लिए इनकम टैक्स सिस्टम को समझना और टैक्स लायबिलिटीज को पूरा करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. चाहे आप एक कर्मचारी हों, स्व-रोज़गार वाले प्रोफेशनल हों, या इनकम के अन्य स्रोतों वाले व्यक्ति हों, कुछ प्रमुख पहलुओं के बारे में जानकारी हने पर आप सही तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं.