इंग्लैंड में उस्मान ख्वाजा के पहले टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/5


नई दिल्ली,18 जून 2023। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) ने इंग्लैंड में पहले टेस्ट शतक के अपने दशक लंबे इंतजार को खत्म कर शनिवार को एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट में लिया को बढ़त दिलाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 311 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इंग्लैंड की पहली पारी में 393-8 के स्कोर से 82 रन पीछे है.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के डेविड वार्नर (David Warner), मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 67-3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी जब ख्वाजा ने पारी को संभाला. ख्वाजा ने दूसरे दिन 279 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ 91 (164) रन की साझेदारी बनाई. कैरी स्टंप तक 80 गेंदो पर 52 रन बनाकर नाबाद हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *