नई दिल्ली,18 जून 2023। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर काफी दबाव है. रोहित के अलावा, कोच राहुल द्रविड़ भी टेस्ट के पहले दिन से ही सवालों के घेरे में थे, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. आईसीसी टूर्नामेंटों में खुद रोहित का फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 20.75 के औसत से केवल 15 और 43 रन ही बनाए. रोहित को अब वेस्टइंडीज दौरे से रेस्ट दिए जाने की बात की जा रही है और ऐसे में कहा जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं.