रायपुर,09 नवंबर 2022 /
धमतरी में स्थित महामाया कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें महामाया कृषि महाविद्यालय, के एल उद्यानिकी महाविद्यालय, गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यशाला में रामांजाली ओर्गेनीक प्रा. लि. के कुनाल साहू जी के द्वारा जैविक उत्पादों के व्यापार से जुड़े स्टार्टअप शुरु करने के विषय में छात्रों से सीधा संवाद करवाया गया। एग्रीविजन प्रदेश संयोजक निखिल तिवारी जी ने कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाओं एवं उद्यमिता विकास पर वक्तव्य रखा।
इस अवसर पर अजय केला, जैविक कृषक ने भी जैविक खेती करने के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष लाभ के बारे अवगत कराया। व्यवसाय प्रारंभ करने एवं इसे उच्च स्तर तक ले जाने एवम कंपनी प्रारंभ करने की प्राथमिक जानकारी सुधीर ठाकुर, CA के द्वारा दी गयी। इस अवसर पर अभाविप की जिला संयोजिका सुश्री पूजा यादव एवम 180 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
Leave a Reply