पाकिस्तान के खिलाफ चमके डेरिल मिशेल, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दूसरी बार ठोकी फिफ्टी; लिस्ट में कोहली का भी नाम


नई दिल्ली, 09 नवम्बर 2022\ पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम ने पावरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। फिन एलन तीन गेंद में चार रन ही बना सके, जबकि डेवोन कॉनवे ने 21 गेंद में 20 रन की पारी खेली। हालांकि उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की बदौलत कीवी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

सुपर-12 के दौरान मिशेल के बल्ला शांत रहा था, लेकिन सेमीफाइनल में डेरिल मिशेल ने शानदार फिफ्टी लगाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
डेरिल मिशेल 35 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया, जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने का मौका नहीं दिया। इस अर्धशतकीय पारी के साथ डेरिल मिशेल ने गेल और कोहली के खास क्लब में अपनी जगह बना ली है। मिशेल दो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *