बोनस शेयर के साथ कंपनी दे रही 50 रुपये डिविडेंड, शेयर खरीदने टूट पड़े लोग, लगा अपर सर्किट


नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\ टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1853.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजों के कारण आई है। पिछले 5 दिन में ग्लोस्टर के शेयर करीब 24 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी, बोनस शेयर के साथ तगड़ा डिविडेंड भी देने जा रही है।

हर शेयर पर 1 बोनस शेयर और 50 रुपये डिविडेंड दे रही कंपनी
ग्लोस्टर लिमिटेड अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, जूट और जूट प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। इसके अलावा, ग्लोस्टर लिमिटेड (Gloster Limited) पर शेयर पर 50 रुपये (500 पर्सेंट) का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट बुधवार 16 नवंबर 2022 फिक्स की है। ग्लोस्टर लिमिटेड 30 नवंबर 2022 को या इससे पहले डिविडेंड का भुगतान करेगी।

एक महीने में 67% चढ़ गए ग्लोस्टर के शेयर
पिछले एक महीने में ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर 67 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1111.45 रुपये के स्तर पर थे। ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर 9 नवंबर 2022 को 1853.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने इनवेस्टर्स को करीब 73 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में ग्लोस्टर के शेयर 72 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 905.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1014 करोड़ रुपये है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *