बहुत हुई गुब्बारों से खुफियापंती, अब अमेरिका के ‘आंगन’ में स्पाई फैसिलिटी बनाएगा चीन!
वॉशिंगटन,10 जून 2023। अमेरिका के अपने पड़ोसी क्यूबा से कैसे संबंध हैं यह पूरी दुनिया जानती है. अमेरिका और चीन की दुनिया पर दबदबा स्थापित करने की मंशा से भी सभी वाकिफ हैं. दोनों देशों के बीच राइवलरी लगातार नए आयाम छू रही है. ऐसे में चीन अगर क्यूबा में अपनी निगरानी सुविधा (Spying Facility) बनाता है तो निश्चित तौर पर इससे अमेरिका को समस्या होगी. खूफिया जानकारी से परिचित सूत्रों के अनुसार क्यूबा ने चीन को अपने द्वीप पर स्पाइयिंग फैसिलिटी बनाने की अनुमति दे दी है. इससे चीन को दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन्स पर नजर रखने में मदद मिलेगी.