रायपुर,09 नवम्बर 2022। भारतीय और विदेशी कंपनियों से निवेश पाने में छत्तीसगढ़ देश के टॉप टेन राज्यों में दसवें स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ को मिलने वाला नया निवेश वर्ष 2020-21 के मुकाबले वर्ष 2021-22 में बढ़कर 0.45 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। यह वृद्धि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 176 प्रतिशत की रही। भारतीय और विदेशी कंपनियों से निवेश पाने में गुजरात और राजस्थान देश में टॉप पर रहे। पिछले वित्त वर्ष में इन दोनों राज्यों ने चुंबक की तरह निवेश को आकर्षित किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान को मिलने वाला नया निवेश वर्ष 2020-21 के मुकाबले वर्ष 2021-22 में 535 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वर्ष 2020-21 में यह निवेश 37000 करोड़ रुपए रहा था। इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात को मिलने वाला नया निवेश सालाना आधार पर 273 प्रतिशथ बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले साल 1.06 लाख करोड़ था।
निवेश पाने में महाराष्ट्र तीसरे, ओडिशा चौथे, तमिलनाडु पांचवें, तेलंगाना छठे, कर्नाटक सातवें, उत्तरप्रदेश आठवें और सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाला टीएमसी शासित राज्य पश्चिम बंगाल नौवें स्थान पर रहा। गुजरात में रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है। वहीं राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, माइनिंग सहित कई क्षेत्रों में निवेश आया है।
Leave a Reply