बालासोर ट्रेन हादसे में करंट लगने से 40 यात्रियों के मौत की आशंका
नई दिल्ली,07 जून 2023। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे में 278 लोगों की जान चली गई और 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे की जांच का जिम्मा सीबीआई ने संभाल लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश की थी.’ इन सबके बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस से बरामद करीब 40 शवों पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है. माना जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है. न्यूज एजेंसी PTI ने GRP के हवाले से इसकी जानकारी दी.