नई दिल्ली,04 जून 2023। ओडिशा के बालासोर (Balasore) में बीते शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे ने सब की नींद उड़ा कर रख दी. यहां एक नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रेनें दुर्घटना का शिकार हो गईं जिसमें 250 से ज्यादा यानी 288 लोगों की जान चली गई और करीब 1000 घायल हो गए. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से 5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है.
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने रविवार सुबह मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया है. इस हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
Leave a Reply