‘ऐसा भी कुछ हो सकता है, कभी कल्पना नहीं…’ संसद की सदस्यता जानें पर स्टैंनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली 01 जून 2023। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) के एक कार्यक्रम में लोकसभा की सदस्यता गंवाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पहला व्यक्ति बनूंगा जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा दी जाएगी और लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ेगी.