कृषि एवं सहकारिता विभाग के कार्यो की कलेक्टर ने की समीक्षा


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 24 मई 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में कृषि एवं सहकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, धान के बदले अन्य फसल, किसान क्रेडिट कार्ड, खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण, गोधन न्याय योजना अन्तर्गत खाद विक्रय और पीओएस मशीन द्वारा रासायनिक उर्वक वितरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने धान के बदले अन्य फसलों का रकबा बढ़ाने, लक्ष्य के अनुसार बीज भण्डारण, तथा कोदो, कुटकी, रागी और सुगन्धित धान का रकबा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर बीज-खाद उपलब्ध कराने कराने निर्देश दिए। उन्होंने वन-धन केंद्र, किसान उत्पादक संगठन और बीज निगम द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए पंजीयन कराने कहा।
कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों का सूची बनाकर पंजीयन करने तथा राजस्व विभाग से समन्वय कर गिरदावरी में भी फसल का एंट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होने खाद एवं बीज वितरण के तहत खेती के लिए आवश्यक आदान सामग्री खाद-बीज को 15 जून तक सभी किसानों को शिविर लगाकर अग्रिम उठाव कराने कहा। उन्होने सभी समिति प्रबंधकों को उर्वरक का शत प्रतिशत विक्रय पास मशीन से कराने निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएँ श्री यू के कौशिक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नोडल विनय साहू, तीनों विकासखण्ड वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और समिति प्रबन्धक उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *