जिन्‍न से बात, काला जादू, अब भ्रष्‍टाचार विवादों में इमरान की रहस्‍यमय पत्‍नी बुशरा बीबी, जाएंगी जेल

0

इस्लामाबाद,16 मई 2023 /
पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्‍नी बुशरा बीबी एक बार फिर से गंभीर विवाद में फंस गई हैं। इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी अलकादिर केस में भ्रष्‍टाचार को लेकर जांच के लपेटे में आ गई हैं। इसी मामले में पिछले दिनों उनके पति इमरान खान को जेल जाना पड़ा था। इमरान खान के जेल जाते ही पाकिस्‍तान ‘गृहयुद्ध’ जैसी स्थिति में पहुंच गया था। इमरान की पत्‍नी बुशरा बीबी सोमवार को लाहौर हाईकोर्ट में पेश हुई हैं और जहां उन्‍हें 23 मई तक के लिए जमानत मिल गई है। हालांकि अभी भी इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इमरान खान भी बुशरा बीबी के जेल जाने की आशंका जता चुके हैं। यह वही बुशरा बीबी हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वह जिन्‍न से बात करती हैं और काला जादू करती हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान के जांचकर्ताओं का कहना है कि इमरान खान और उनका पूरा परिवार अलकादिर केस में भ्रष्‍टाचार में बुरी तरह से फंसा हुआ है। यही वजह दोनों ही विवादों में बने हुए हैं। इससे पहले पाकिस्‍तानी अदालतों ने इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए उन्‍हें गिरफ्तारी के खिलाफ जमानत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की जबरन गिरफ्तारी को अवैध करार दिया था। इस पूरे मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार ने जानकारी दी है कि एक व्‍यक्ति के खाते में 14 करोड़ पाउंड की भारी भरकम राशि साल 2018 से 2019 के बीच में जमा थी जो पाकिस्‍तान के चर्चित रियल रियल स्‍टेट माफिया मलिक रियाज का बेटा है।
इमरान खान संग कैसे फंस रही हैं बुशरा बीबी

ब्रिटेन की क्राइम एजेंसी इस पैसे को निकालने पर रोक लगा दी। उसे इसके आपराधिक होने का संदेह था। आश्‍चर्य वाली बात यह थी कि इस धनराशि को जब्‍त करने पर उस रियल स्‍टेट माफिया के बेटे ने कोई विरोध नहीं किया। इस पैसे को साल 2019 में पाकिस्‍तान को लौटाने का फैसला किया गया। इस मामले को साल 2019 में पाकिस्‍तानी कैबिनेट में पेश किया गया। यह खाता मलिक रियाज के ऊपर लगाए गए 460 अरब रुपये जुर्माने का हिस्‍सा था। मलिक रियाज पर कराची के एक हाउसिंग स्‍कीम में धांधली करने पर यह जुर्माना लगाया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *