कर्नाटक में मछुआरों ने राहुल गांधी को भेंट की मछली, प्रचार के समय नहीं किया मंदिर में प्रवेश
बेंगलुरु , 30 अप्रैल 2023 /
कर्नाटक में चुनाव की सरगर्मियां तेज है। सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जमकर रैलियां कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि मछली छूने के बाद राहुल ने एक मंदिर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता इस वीडियो को शेयर कर राहुल की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल उडुपी में एक जनसभा के दौरान मछुआरा समुदाय के साथ राहुल की मुलाकात हुई। अभिवादन के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें इंडो-पैसिफिक किंग मैकेरल (अंजल मछली) भेंट की थी। राहुल ने इसे स्टेज में खड़े दूसरे नेता को सौंप दी और मछुआरा समुदाय का धन्यवाद किया।
मंदिर के बाहरी हिस्से से प्रार्थना की
इसके बाद राहुल को महालक्ष्मी मंदिर लाया गया जहां उन्होंने प्रवेश करने से इनकार कर दिया और परिसर के बाहरी हिस्से से प्रार्थना की। वीडियो में मंदिर के पुजारी को राहुल यह बताते दिख रहे हैं कि उन्होंने एक मछली को छुआ है।
इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के साथ गुरुवार की शाम समुद्री भोजन (सी फूड) का आनंद किया। इसकी तस्वीरें कांग्रेस ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की। तस्वीरों में राहुल के साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के दूसरे नेता दिखाई दे रहे हैं।