गाजियाबाद की प्रिंसिपल ने किया 15,000 करोड़ का घोटाला, जानिए कैसे लगाया लाखों निवेशकों को चूना

0

नई दिल्ली , 29 अप्रैल 2023 /
नए जमाने की इकॉनमी में फ्रॉड का तरीका भी बदल गया है। गाजियाबाद की एक महिला प्रिंसिपल ने ऐप बेस्ड मोटरसाइकिल टैक्सी के नाम पर लाखों निवेशकों को 15,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया। नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ में लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के नाम पर यह फ्रॉड किया गया। इसके लिए उसने बाकायदा एक कंपनी बनाई और बिजनस को फाइनेंस करने के लिए भी शानदार प्लान बनाया। उसका प्लान इतना अच्छा था कि लाखों निवेशक इसमें फंस गए लेकिन आखिरकार यह भी एक पोंजी स्कीम निकली। आज यह महिला उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में शामिल हैं और सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है।

दीप्ति बहल नाम की यह महिला बागपत के एक कॉलेज में प्रिंसिपल थी और गाजियाबाद के लोनी में रहती थी। उसके पति संजय भाटी और परिवार के सदस्यों ने 2010 में ग्रेटर नोएडा में एक रियल एस्टेट कंपनी बनाई थी। गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (GIPL) नाम की इस कंपनी में दीप्ति भी डायरेक्टर थी। हालांकि दावा किया जा रहा है कि उसने 2017 में रिजाइन दे दिया था। उसी साल कंपनी ने बाइक टैक्सी बिजनस बाइक बॉट (Bike Bot) की शुरुआत की। बाइक बॉट स्कीम में कस्टमर्स ने उनके निवेश पर भारी रिटर्न का वादा किया गया था। निवेशकों से एक बाइक के लिए 62,100 रुपये जमा करने को कहा गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *