मोर पैसा म मोर अधिकार वापस करें मोदी सरकार “” मा प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का अभियान लगातार जारी

0

रायपुर 3 अप्रैल 2023/

गवर्नमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के आह्वान , प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग के मार्गदर्शन में मूल्यांकन केंद्र , सागेस बी आर साव शास बहुउद्देश्यीय विद्यालय मुंगेली में सैकड़ों शिक्षको में सामुहिक रूप से पत्र लिखकर NPS की 100%राशि कर्मचारियों के खाते में वापस करने की मांग की ।ज्ञात हो छ ग में OPS पुरानी पेंशन बहाल करने भूपेश बघेल की सरकार ने घोषणा कर दी है और शर्ते के कारण पेंशन योजना का लाभ से अधिकतर शिक्षक पेंसन से वंचित होंगे ऐसी स्थिति में गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने अभियान चलाकर मा प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर राशी वापसी की मांग कर रहे है इसी कड़ी में जीपीएम जिला प्रीतम कोशले के नेतृत्व जशपुरनगर जिले से प्रदीप कोशले के नेतृत्व के साथ साथ मुंगेली जिला में पुनः मोर पैसा म मोर अधिकार वापस करो मोदी सरकार वाक्यांश रूपी सुदृढ़ और मजबूत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु की जा रही आंदोलन के प्रथम चरण में गुरुवार को शाला सुरक्षा प्रशिक्षण बीआरसी गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में उपस्थित शिक्षक शिक्षिका तथा

नारायण पुर जिला में मेहतु राम कुरेटि आरंग वी ख में अंजू लता टंडन के नेतृत्व में , स्वस्फूर्त होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा कि छत्तीसगढ़ शासन में 01/11/2004 से नियुक्त एवं शिक्षक संवर्ग को दिनांक 01/04/2012 से 31/03/ 2022 के बीच अंशदायी पेंशन योजना एन पी एस में ब्याजमय जमा की 100% राशि को कर्मचारियों अधिकारियों को वापस करने पेंशन निधि विनियमन एवं विकास प्राधिकरण के अधीनस्थ संस्था NSDL वित्त मंत्रालय भारत सरकार को निर्देशित करने पत्र लिखा जिसमें मुख्य रुप से प्रीतम कोशले,सुनील राय,रामनरेश पैकरा,अमित रोहणी, गुलाब द्विवेदी, पुष्पांजलि खान, इंदेश्वरी बघेल,शबाना बेगम, सुनील गुप्ता, श्रद्धा केडिया, पूजा राठौर, सुनील द्विवेदी,चंद्रनिकेश पैकरा,वर्षा केशरवानी,शगुफ्ता परवीन, तरुण ,नारायण पुर से मेहर सिंह नरेटी कन्हैयालाल ववटी पूरनलाल कुराम डोली मंडावी प्राथमिक शाला ताडो पाल, आरंग ब्लॉक से धरमदास पाटिल करमचंद सोनवानी कपिलेश्वर बंजारा शा प्राथमिक विद्यालय भानसोज मुंगेली जिला के केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र में आज शनिवार 1 अप्रैल को मोहन उपाध्याय ,शैलेंद्र राठौर ,महादेव साहू दिनेश घोषले बसंत बंजारे ,आभूषण पात्रे ,सनत कुमार बंजारे के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षको ने पत्र लिखा , अभियान में शामिल शिक्षक में फागुराम साहू ,शिव कौशिक ,एच् एस जायसवाल एनके राठौर राजकुमारी टंडन रेशमा नवेंद्र सिंह ठाकुर ,जेबा तबस्सुम ज्योति राय नीलू जोग वंशी नितेश वर घृतलहरे , जय प्रताप सिंह रामकुमार कश्यप सनत कुमार साहू सुभाष चतुर्वेदी कामेश्वर ओगरे संदीप कुमार टंडन अनिल सोनवानी रंजन जांगड़े पूर्णिमा पटेल एचएल सूर्यवंशी रामकृष्ण दास पटेल राजेंद्र जायसवाल महेश तिवारी हेमवती सिदार महेश्वरी साहू सोनल दुबे आशा आदिले तनुजा मंगेशकर कमल सिंगरौल जगदीश यादव अनीता उइके श्वेता उपाध्याय अनुपम अहिरवार संजय मारकंडे दिनेश कुमार घृतलहरे , हेमंत सिंह पोर्ते देव प्रसाद बर्मन धन सिंह डिंडोरे रमाशंकर वर्मा योगेंद्र कुमार भास्कर मोहन उपाध्याय शामिल रहे, कर्मचारी अधिकारी शिक्षक उपस्थित ज्ञापन में हस्ताक्षर किए | उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जांगड़े ने दिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *