बाबर आजम को नहीं मिला खरीदार, इंग्लैंड का दिग्गज रह गया हैरान

0

नई दिल्ली, 01 अप्रैल 2023 /
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को इंग्लैंड के घरेलू द हंड्रेड लीग (The Hundred League) में कोई खरीदार नहीं मिला. बाबर के अनसोल्ड रहने पर दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. इंग्लैंड के अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) का बाबर के लिए प्यार उमड़ा है. एंडरसन का कहना है बाबर के अनसोल्ड रहने पर उन्हें हैरानी हुई. द हंड्रेड लीग में बाबर आजम के साथ साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी अनसोल्ड रहे.

जेम्स एंडरसन ने बीबीसी के पॉडकास्ट टैलेंडर्स में कहा कि वह अपनी टीम में बाबर आजम को शामिल करने के लिए पूरा बजट खर्च कर देंगे. बकौल एंडरसन, ‘ मैं उनके लिए (बाबर आजम) दोगुना पे करूंगा. मैं बाबर आजम पर अपना पूरा बजट खर्च कर दूंगा.’ द हंड्रेड में पाकिस्तान के 4 खिलाड़ियों को चुना गया है. इसमें युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ, पीएसएल स्टार एहसानुल्लाह और शादाब खान शामिल हैं |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *