ग्राम गुल्लू में जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

0

रायपुर 31 मार्च 2023/ जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा  की   अध्यक्षता में  ग्राम-गुल्लू में जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री खिलेश्वर देवांगन  अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग, श्रीमती केशरी मोहन साहू सदस्य-जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती अनिता थानसिंग साहू सदस्य-जिला पंचायत रायपुर, श्री माखन कुर्रे , सदस्य-जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती लक्ष्मी हीरादास जांगड़े , सदस्य जनपद पंचायत आरंग, श्रीमती तारा प्रेमनारायण सरपंच-ग्राम पंचायत, गुल्लू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं अजीविका मिशन के स्टॉल लगाये गये ।साथ ही निजी क्षेत्रों के स्टॉल भी लगाये गये। कार्यक्रम में 500 से अधिक कृषक एवं जनप्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम अंतर्गत बीज प्रक्रिया केन्द्र, बीज उत्पादक सहकारी समिति एवं ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। विभाग की ओर से श्री गयाराम संयुक्त संचालक कृषि  विभाग रायपुर, श्री राजेन्द्र कश्यप उप संचालक कृषि  विभाग रायपुर, श्री उत्तम कुमार गव्हाड़े अनुविभागीय कृषि अधिकारी रायपुर, श्री जी.पी. वर्मा वरिष्ठ   कृषि विकास अधिकारी वि.खं.-आरंग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में श्री द्वारिका साहू जी सदस्य अपेक्स बैंक छ.ग., श्री गोविंद चन्द्राकर जी सदस्य छ.ग. राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम, एवं श्री श्रवण चन्द्राकर जी, सदस्य-कृषक कल्याण परिषद छ.ग. विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *