मनीषी सिंह अब भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में साउथ कोरिया के सिओल में भाग लेंगी

0

रायपुर 30 मार्च 2023/ गोवा  में  19 मार्च से 26 मार्च 2023 तक आयोजित योनेक्स सनराईज 45वीं भारतीय मास्टर्स राष्ट्रीय बेडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 में मनीषी सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल कर प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मास्टर्स कैटेगरी में महिला सिंगल्स में मनीषी सिंह का पहला मैच कर्नाटक की निलयगंधनी से हुआ, जिसमे सीधे सेटों में 21/15, 21/16 से मनीषी ने जीत हासिल की । क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की खिलाड़ी से खेलते हुए इसमें भी सीधे सेटों में 21/17, 21/18 से जीत हासिल की। उन्होंने सेमीफाइनल में असम की खिलाड़ी युपु बोनी को 21/12 ,21/15 हरा कर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली  और फाइनल में राजस्थान की हिमानी पुनिया  के बीच  फाइनल मुकाबला हुआ।जिसमे मनीषी सिंह को हार का सामना करना पड़ा। मनीषी सिंह का चयन  भारतीय टीम में उनके शानदार खेल के प्रदर्शन पर हुआ । मनीषी सिंह अब भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में  साउथ कोरिया के सिओल में भाग लेंगी ।

कोच ने बताया कि मनीषी सिंह की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है की  वो सितम्बर माह में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंड़िया टीम की ओर से अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। उनकी उपलब्धि के लिए खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कोच ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। उनके पूरे घर में खुशी का माहौल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *