असमय बारिश और ओलावृष्टि से किसान चिंतित – भगवानू

0

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 20 मार्च 2023। प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज से सावधानी बरतने

के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया। असमय बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए भारी नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे से करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा प्रदेश भर में कई स्थानों में तेज बारिश, वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गईं है उनके माथे में चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। बस्तर में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हजारों एकड़ में मक्का और गेहूं की फसल लगाई है साथ ही बड़ी संख्या में किसान सब्जी की खेती कर रहे है, जमकर बारिश और ओलावृष्टि के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। सब्जियों के साथ चना, तीवरा, सरसों, लाखड़ी व अरहर की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, बरसात और ओलावृष्टि से फसलों के फूल झड़ गए है और बदले मौसम के कारण कीट प्रकोप भी बढ़ गया है। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने खुद कहा है कि रबी फसल को नुकसान हुआ है। दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, बलोदाबाजार, बालोद, बिलासपुर में किसानों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन शीघ्र ही नुकसान आंकलन करें, आरबीसी के तहत किसानों को राशि आबंटन किया जाए साथ ही बीमा राशि भी किसानों को दिलाने के लिए सर्वे कराकर तत्काल कंपनियों को सूची भेजने की मांग जोगी कांग्रेस ने की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें