रायपुर, 14 मार्च 2023।
कलिंगा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं के लिए भव्य फिल्म महोत्सव व अवार्ड नाइट का आयोजन करने जा रहा है। आयोजन की तैयारी जोरों पर है। इस सिलसिले में हाल ही में नई दिल्ली के वरिष्ठ फिल्म निर्माता समीक्षक और पत्रकार डॉ. सुनील पाराशर से एक अहम मुलाक़ात हुई। बैठक के दौरान फिल्म फेस्टिवल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
डॉ. पराशर निम्न फिल्मों से जुड़े रह चुके हैं :- सिर्फ तुम, इश्क कयामत, दीवानापन, कोई मेरे दिल से पूछे, बस इतना सा ख्वाब है, अजनबी, तुम बिन, राज, अब होगा धारणा अनलिमिटेड आदि।
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से डॉ जैस्मिन जोशी ने अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। स्वागत भाषण कुलसचिव डॉ संदीप गांधी ने दिया। अतिथि और विश्वविद्यालय के विभाग के सदस्यों की उपस्थिति में कलिंगा विश्वविद्यालय फिल्म महोत्सव के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और फिल्म निर्माण विभाग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री शेख अब्दुल कादिर, सुश्री तुहिना चौबे, सुश्री गीतिका ब्रम्हभट्ट और मोहम्मद यूनुस रिजवी उपस्थित थे।
बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ संदीप गांधी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। भव्य आयोजन अगस्त 2023 में प्रस्तावित है। यह पहली बार है कि कलिंगा विश्वविद्यालय फिल्म निर्माण के छात्रों के लिए इस तरह का आयोजन करने जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी और नामी हस्तियां शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा B+ मान्यता प्रदान की गई है। यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो उत्कृष्ट 101-150 विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में शामिल है। यहां छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले बहु-विषयक अनुसंधान केंद्रित शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वैश्विक बेंचमार्क के अनुसार छात्रों में नवाचार पैदा किया जा सके। ताकि उनमें नेतृत्व शक्ति के विकास के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना का विकास हो सके।
Leave a Reply