ग्राम हानोदा के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 03 पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजन राष्ट्रीय पोषण मिशन 2016 की सर्वेक्षण के लिए पहुंचे

0

रायपुर 06 मार्च 2023/

शासकीय विश्वनाथ यादव ताम्सकर स्नातक स्वशोषि महाविद्यालय दुर्ग के MSW प्रथम के छात्रों ने दुर्ग जिले के ग्राम हानोदा के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 03 पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजन राष्ट्रीय पोषण मिशन 2016 की सर्वेक्षण के लिए पहुंचे तब वहां उन्होंने श्रीमती रूपा खूटेर से मुलाकात की, उनसे थोड़ी बातचीत की और कुछ सवाल पूछे और उन्होंने उन प्रश्नों सही से जवाब दियाlMSW छात्रो द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जिसमे पाया गया की केंद्र के बगल में ही एक घूरवा (कचरा फेंकने का एक जगह) था, जो कि काफी गंदगी से भरा हुआ था, आंगनवाड़ी के पास मे ही होना बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह बहुत नुकसानदायक हो सकता है इनसे बीमारी फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं, वहाँ के toilets भी काफी गंदे थे, वहाँ बच्चों के हाथ धुलाने के लिए hand-wash भी नहीं था, खेलने व खाने के लिए सम्पूर्ण सामाग्री था , फिर भी वहाँ से एक बच्चा हमे कुपोषित मिला है, हम जिस आंगनवाड़ी केंद्र में गए थे वह मकान नयी बनी थी कुछ ही समय पहले उसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था, हमने देखा कि वहाँ की इमारत अभी से ढहने लगी है, कुछ जगहों से जमीन फट रहीं हैं, वहाँ हमने देखा कि फर्स्ट ऐड बॉक्स नहीं था, अगर बच्चे खेल रहे हो और चोट लग जाये तो प्राथमिक उपचार के लिए कुछ भी नहीं था, गर्भवती महिलाओं के लिए BP machine, weight machine, तो है लेकिन वह काम नहीं कर रहीं, पूछने पर बताये कि वहअभी खराब हो गयी है l वहां गर्भवती महिलाओं का इलाज रेगुलर basis पर होता है जिनमे उनका वज़न, BP, शुगर आदि शामिल है, परंतु जब पूछा कि किशोरियों के मासिक धर्म के लिए क्या-क्या सुविधाए दी जाती है तो उन्होंने उनका सही से जवाब नहीं दिया, किशोरियों को वहाँ से मासिक धर्म में रखने वाली स्वच्छता की जानकारियां मिलनी चाहिए तथा सनीटरी पैड मिलनी चाहिए जो कि नहीं मिलती lअंततः परिणाम यह है कि अभी भी वहाँ से बच्चे कुपोषित मिल रहे हैं, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रहीं हैं, तथा किशोरियों को भी वह सुविधा नहीं मिल रहीं जो उनको मिलना चाहिए, यहा यह कह सकते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पोषण मिशन 2016 जिनमे यह सारी बातें आती है का क्रियान्वयन सही रूप से नहीं किया जा रहा हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें