अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में राज्य एड्स परिषद की बैठक का आयोजन


रायपुर 04 मार्च 2023/

रायपुर। आज महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में शासन के समस्त विभागो के सचिव की राज्य एड्स परिषद की बैठक आयोजित की गई। सचिव स्वास्थ्य आर प्रसन्ना ने बताया कि राज्य में लगभग 40 हजार संभावित एचआईवी संक्रमित है जिनमें से लगभग 25 हजार संक्रमितो की पहचान कर उन्हे निःषुल्क उपचार प्रदाय किया जा रहा है। एचआईवी सं्रकमितो को मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके प्रति भेदभाव को कम करने की आवष्यकता है। इसी क्रम में विभिन्न विभागो द्वारा संचालित शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु अन्य विभाग के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आगामी वित्तिय वर्ष से उप-स्वास्थ्य केन्द्र तक एचआईवी जाॅच की सुविधा प्रदाय की जावेगी।

अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने समस्त विभागो को निर्देष दिए कि एचआईवी संक्रमितो के साथ भेदभाव न करते हुए उन्हे रोजगार के समुचित अवसर प्रदाय किये जाने चाहिए। साथ ही राज्य में प्रत्येक गर्भवती महिला की एचआईवी जाॅच की जानी चाहिए। मिषन संचालक कौषल विकास अवनीष शरण ने बताया कि उनके विभाग द्वारा एचआईवी संक्रमितो हेतु विषेष बैच का संचालन कर उन्हे प्रषिक्षण प्रदाय किया जावेगा। उप-सचिव श्रम अनुराग पांडेय ने श्रम विभाग द्वारा जारी विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाने के संबंध में चर्चा की गई।
संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सह परियोजना संचालक भीम सिंह ने बताया कि राज्य में एचआईवी जाॅच बढाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार तथा अन्य विभागो के प्रषिक्षण कार्यक्रम में एचआईवी विषय को शामिल करते हुए प्रषिक्षण प्रदाय किया जावेगा। साथ ही विभाग द्वारा राज्य के औद्योगिक जिलो में व्यापक स्तर पर जाॅच कर संक्रमितो की पहचान कर उन्हे निःषुल्क उपचार प्रदाय किया जावेगा।
बैठक में सचिव, स्वास्थ्य आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य भीम सिंह, मिषन संचालक कौषल विकास अवनीष शरण, उप-सचिव श्रम अनुराग पांडेय सहित विधि, स्कुल षिक्षा, गृह, समाज कल्याण, नगरीय प्रषासन, रेड क्रास सहित राज्य एड्स नियंत्रण के अतिरिक्त परियोजना संचालक डाॅ खेमराज सोनवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *