नई शिक्षा नीति में युवाओं को रोजगार के साथ स्व-रोजगार के भी भरपूर अवसर मिलेंगे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव

0

भोपाल, 01 फरवरी 2023 /
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य सरकार के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि बजट में युवाओं को सशक्त और उनके सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। यह बजट सर्वहितैषी, सर्वस्पर्शी है। जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। बजट अंत्योदय के दर्शन पर आधारित और प्रदेश के विकास को नयी गति देने वाला है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शासकीय सेवा में एक लाख से अधिक पदों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना में किए गए 1000 करोड़ रूपये के प्रावधान से शिक्षा को उद्योगों से जोड़ने का प्रयास किया गया है। इस योजना में चयनित प्रत्येक युवा पर राज्य सरकार एक लाख रूपये खर्च करेगी। उज्जैन में बने श्रीमहाकाल महालोक के परिसर के विकास से पर्यटन और रोजगार को नए आयाम मिलेंगे।

मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस वर्ष बजट में महाविद्यालयों में भवन निर्माण के लिए विभिन्न मदों में 687 करोड़, कला-विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय के लिए 2381 करोड़ और उच्च शिक्षा में सुधार के लिये 385 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *