एमबीबीएस सीट वृद्धि से प्रदेश में होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार मंत्री

0

भोपाल, 01 फरवरी 2023 /
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने वित्तीय वर्ष-2023-24 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, युवाओं, किसान और कृषि के लिये व्यापक प्रावधान किये गये हैं। युवाओं के भविष्य को नई ऊँचाई प्रदान करने और महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में बजट अनुपम उदाहरण है।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2 हजार 55 से बढ़ा कर 3 हजार 605 और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीटें बढ़ कर 915 होंगी। एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि से प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। नर्सिंग कॉलेज योजना से मेडिकल कॉलेज में 810 बीएससी नर्सिंग, 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की एक्स्ट्रा सीट्स होंगी।

श्री सारंग ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय तथा संबद्ध चिकित्सालय के लिये 1556 करोड़, रतलाम/दतिया/शिवपुरी एवं सतना चिकित्सा महाविद्यालय के लिये 418 करोड़, नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण (राज्य सहायित) के लिये 201 करोड़, नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिये 200 करोड़, चिकित्सा महाविद्यालय में पी.जी. पाठ्यक्रम का सुदृढ़ीकरण के लिये 145 करोड़, एम.बी.बी.एस. सीट्स में वृद्धि के लिये 115 करोड़, छिंदवाडा इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के लिये 100 करोड़ रूपये के प्रावधान के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिये कुल 2735 करोड़ रूपये का प्रवधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुनर्वास विभाग अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं गैस राहत के लिये 137 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेशवासियों को सर्वस्पर्शी और सर्व व्यापी बजट देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का अभिनंदन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *