मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल और भगवंत मान ने की उनके परिवार से मुलाकात


ई दिल्ली,27 फरवरी 2023\ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी (Manish Sisodia Arrested) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि लोग इसका जवाब देंगे क्योंकि वे देख रहे हैं कि कैसे ‘‘देशभक्त और ईमानदार लोगों” को जेल भेजा रहा है जबकि देश के बैंकों को लूटने वालों के खिलाफ ‘‘कोई कार्रवाई नहीं की जाती.” उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया को पूरी तरह झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. मनीष जी सज्जन व्यक्ति, देशभक्त होने के साथ ही ईमानदार और बहादुर व्यक्ति हैं जो हर दम देश की सेवा में लगे रहे.”

भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि कैसे सज्जन व्यक्तियों, देशभक्तों, अच्छे और ईमानदार लोगों को देश में गिरफ्तार किया जा रहा है और जेल भेजा रहा है. बैंकों का करोड़ों रुपया लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती क्योंकि वे उनके मित्र हैं.”

केजरीवाल ने कहा, ‘‘इन लोगों में उन्हें नोटिस भेजने तक का भी साहस नहीं है क्योंकि वे उनके मित्र हैं. पूरा देश देख रहा है. लोग देख रहे हैं और वे इसका जवाब देंगे.”

केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी पत्नी बहुत गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें मल्टीपल स्क्लेरोसिस है जिसमें मस्तिष्क धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है. वह घर पर अकेली हैं। मनीष उनकी देखभाल करते थे.” उन्होंने कहा कि सिसोदिया का बेटा पढ़ाई के लिए शहर से बाहर है.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि उन्हें फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पति बहुत बहादुर व्यक्ति हैं जो देश के लिए लड़ रहे हैं. पूरे देश को मनीष पर गर्व है और हम एक परिवार हैं और हम सभी उनका ख्याल रखेंगे.”

सिसोदिया के आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत में मान ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने आम आदमी पार्टी टीम को ‘‘तोड़ने” के लिए ही ‘‘एक झूठे मामले” में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही कायराना कदम है. आप इससे डरने वाली नहीं है. हमारी पार्टी भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से जन्मी है. हम जमीनी स्तर से आए हैं. हम केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग से डरते नहीं हैं और बिना किसी डर के देश की सेवा करना जारी रखेंगे.”

मान ने ट्वीट किया, ‘‘मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी असल में दिल्ली के लाखों बच्चों की शिक्षा की अवमानना है. स्कूल बनाने वाले को जेल भेजना भाजपा के एजेंडे का हिस्सा है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *