निर्माता मोहित साहू कृत छत्तीसगढ़ का पहला हिन्दी फिल्म जानकी भाग- 1 का ट्रेलर मुंबई में लांच

0

रायपुर।

छत्तीसगढ़ का पहला हिन्दी फिल्म
‘जानकी भाग -1’ का ट्रेलर 21 मई को मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित इंफिनिटी मॉल में रिलीज़ किया गया। एन माही फिल्मस के बैनर तले निर्माता मोहित साहू कृत जानकी भाग- 1 छत्तीसगढ़ में निर्मित सात भाषाओं में बनी है। ये फिल्म 13 जून को पूरे भारतवर्ष में रिलीज़ होने जा रही है।ट्रेलर लॉचिंग के अवसर पर ‘जानकी भाग- 1’ के एक्शन अभिनेता दिलेश साहू एवं अभिनेत्री अनिकृति चौहान समेत एक्टर नितीन ग्वाला, डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, म्यूजिक डायरेक्टर मोनिका वर्मा व तोषांत कुमार,फेमस वाइस डबिंग आर्टिस्ट संकेत म्हात्रे व पायल विशाल तथा म्यूजिक डायरेक्टर अर्नब चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। फिल्म के कलाकार मीडिया से रूबरू हुए। उनके बहुत से सवालों कि जवाब भी दिए।

ये है मुख्य कलाकार

दिलेश साहू, अनिकृति चौहान, जीत शर्मा, नीरज उइके, नितीन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू एवं अमर दास लहरे, प्रोड्यूसर स्टोरी एवं एक्शन डिजाइन- मोहित साहू, को प्रोड्यूसर- गजेन्द्र देवांगन, आशीष कुमार गोयल एवं रवि माहवार, पटकथा एवं निर्देशन- कौशल उपाध्याय, एडिटर- गौरांग त्रिवेदी, गीत- मोनिका वर्मा, संगीत- तोषांत कुमार-मोनिका वर्मा, गायक कलाकार- कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज़ एवं मोनिका वर्मा, वाइस डबिंग- संकेत म्हात्रे, पायल विशाल व सोहैल खान, बेकग्राउंड म्यूजिक- मनोहर यादव, वीएफएक्स- प्रवीर दास, कोरियोग्राफर- बाबा बघेल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *