कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह का छिंदगढ़ दौरा

रायपुर ।
बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने गुरुवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ पहुंचकर वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और बालगृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अस्पताल में बिजली, जनरेटर, पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जानी। इसके अलावा दवाओं की उपलब्धता, पैथोलॉजी, एक्स-रे जांच, संस्थागत प्रसव और आपातकालीन सेवाओं के संचालन की भी समीक्षा की।
कमिश्नर सिंह ने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने पुरुष वार्ड में भर्ती पोड़ीयामी नंदा और महिला वार्ड में भर्ती वंशिका से इलाज और भोजन की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बालगृह छिंदगढ़ का भी निरीक्षण किया। यहां बच्चों की देखभाल, शिक्षा, काउंसलिंग और कौशल विकास से जुड़ी जानकारी ली। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के समग्र विकास के लिए सतत और सकारात्मक प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से संचालित इस संस्था की व्यवस्थाओं को नियमित रूप से जांचने और बेहतर करने के निर्देश भी दिए।कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं और बच्चों की देखभाल सरकार की प्राथमिकता में है और इनसे जुड़े हर पहलू पर गंभीरता से काम होना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम सूरज कश्यप सहित स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।