वक्ता मंच प्रशामक वृद्धाश्रम पहुंचा: साल भर के लिये डायपर किये गये गिफ्ट

रायपुर l
प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच अपने समाज सापेक्ष कार्यों की कड़ी में रविवार की शाम सुंदर नगर स्थित प्रशामक अतिथि गृह (वृद्धाश्रम) पहुंची l उल्लेखनीय है कि इस सेंटर में अशक्त व बीमार निराश्रित बुजुर्गों की सेवा, चिकित्सा, देखभाल, आवास व भोजन का प्रबंध कुशलतापूर्वक किया जा रहा है l इस सेंटर में बिस्तर पर ही पड़े रहनेवाले बीमार बुजुर्गों हेतु राकेश कुमार जी द्वारा 1000 नग डायपर प्रदान किये गये l ये डायपर लगभग एक वर्ष तक के लिये पर्याप्त है l वक्ता मंच के माध्यम से प्राप्त इस गिफ्ट से आश्रम के बुजुर्गों एवं संचालन समिति के सेवाभावी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई l आश्रम की संचालिका ममता शर्मा ने कहा कि उन्हें प्रतिमाह लगभग 90 नग डायपर की जरूरत पड़ती है l डायपर थोड़े महंगे होने के कारण इसकी व्यवस्था करने में दिक्कत होती थी l लेकिन वक्ता मंच के माध्यम से राकेश कुमार व उनके परिवार द्वारा उपलब्ध इस गिफ्ट से सबको बहुत राहत मिली है l इस
अवसर पर थिटे परिवार द्वारा बुजुर्गों हेतु रात्रि भोज भी दिया गया l अक्सर दानदाता अपने परिवार के दिवंगत स्वजनों की स्मृति में ऐसे आयोजन करते है l लेकिन इस परंपरा से हटकर राकेश कुमार द्वारा कैंसर से पीड़ित अंतिम स्थिति में पहुंच चुके अपने जीवित ससुर की ओर से अपनी सास व अन्य परिजनों के साथ यह गिफ्ट प्रदान किया गया जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है l आज के आयोजन की प्रेरणा व मुख्य अतिथि युवा संस्था के प्रमुख व जी एस टी अधिकारी एम राजीव थे l कार्यक्रम में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, डॉ गोपा शर्मा, ज्योति शुक्ला, प्रतिमा राजीव, मुकेश टिकरिहा, सुनीता कुमारी, अतल शुक्ला, अंकुर शुक्ला, उमा स्वामी, मानसी शर्मा, आशीष शुक्ला, चंद्रकला त्रिपाठी, डॉ इंद्रदेव यदु, दुर्गेश साहू, चंद्रशेखर साहू, डॉ भारती अग्रवाल, नीतू अग्रवाल सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l समस्त उपस्थितजनों ने अगले कुछ घंटे आश्रम के बुजुर्गों के मध्य पारिवारिक माहौल में व्यतीत किए l कार्यक्रम के समापन के अवसर पर 10 वर्ष के ओम शुक्ला ने अपनी पॉकेट मनी की बचत से एकत्र पैसों से समस्त बुजुर्गों को अमूल छाछ के पैकेट वितरित किए l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि मंच द्वारा समाज व साहित्य सेवा के क्षेत्र में नये प्रकल्प आरम्भ किए जायेंगे l