छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं महादेव रोड व्यापारी कल्याण संघ शुभारंभ

रायपुर।
आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 और महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के संयुक्त तत्वाधान में लाखे नगर से रायपुरा ब्रिज तक दो प्याऊ घर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजू भाई तारवानी दिलीप इसरानी राजेंद्र पारख नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 से सब इंजीनियर टिकेंद्र चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना के द्वारा आम जनता को गर्मी से राहत दिलाने हेतु प्रगति ज्वेलर्स शिव वाटिका के सामने अश्विनी नगर और सुंदर नगर चौक पर 2 जगह प्याऊ घर का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा लगातार 8 वर्षों से यह सेवा कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के विमल बाफना रमेश जैन धीरज ताम्रकार वैभव सालुंखे राम चौरसिया विनोद जोशी राज अग्रवाल विनोद जैनविवेक गर्ग राजेश लालवानी महेश धनवानी टिंकू वाधवानी हरीश ठारवानी विजय कलंत्री मधु भाऊ भारत धामेचा भालचंद्र सालुंखे आदि व्यापारिक उपस्थित थे भविष्य में हार्ट स्पेशलिस्ट आई स्पेशलिस्ट का शिविर बहुत जल्द लगाया जाएगा।