कोदवाबानी हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में वाणिज्य ,बायो के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

कोदवाबानी।
शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय कोदवाबानी के प्राचार्य कृष्णकुमार नवरंग ने विद्यालय में छ ग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवम हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में विद्यालय के हायर सेकंडरी 12वी की परीक्षा में कु निकिता चेलक पिता निरंजन वाणिज्य समूह ने 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व जिला मुंगेली में तीसरा स्थान प्राप्त किया ,दूसरे स्थान पर जीव विज्ञान समूह के कु दामिनी साहू पिता मंसाराम ने 92% तीसरा व जिला में पांचवा स्थान तथा कु साक्षी सतनामी ने 88%अंको के साथ उत्तीर्ण कर विद्यालय व क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया।
प्राचार्य नवरंग व कक्षा शिक्षक अनिल ठाकुर ने बताया कक्षा 12 वी वाणिज्य ,जीवविज्ञान कला समूह कुल 55 छात्रों में से 40 से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया ।विद्यालय स्तर पर वाणिज्य समूह में कई निकिता चेलक 93% प्रथम कु शशि 88% के साथ दूसरा ,जीव विज्ञान समूह में कु दामिनी साहू प्रथम 92% कु दुर्गा 86% दूसरा ,कु गीता 85%अंक के साथ तीसरा ,कला समूह में कु गीता 72%प्रथम कु दुर्गा69% दूसरा कु प्रिंसी 65 % ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के कक्षा शिक्षक विष्णु देवागन ने बताया कि कुल 79 प्रवेशित में 73 छात्र ने उत्तीर्ण कर कु स्नेहा आदिल ने 87.8%के साथ प्रथम ,कु रेवती ठाकुर ने 86.5% दूसरा कु पार्वती यादव ने 85.6%अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष चंद्र हास गोस्वामी ,पूर्व अध्यक्ष किरण हीरेन्द्र जायसवाल नव निर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि मंजीत रात्रे ,जनपद सदस्य कन्हैया जायसवाल पंच गोकुल साहू ,गुलाब सिंह ठाकुर ने बधाई दी है ,छात्रों की सफलता पर gewa के सनत बंजारे ,बसंत बंजारे विद्यालय के रामभजन भास्कर ,वीरेंद्र कश्यप ,विकास सोनी ,सत्येंद्र तांडे , भूपेंद्र बांधी ,रामू राम ध्रुव व शिवबति ध्रुव ,कु नीलम खरे ने बधाई दी है।