सतनामी समाज छत्तिसगढ युवा प्रकोष्ठ का रायपुर में बैठक सम्पन्न

रायपुर।
सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि एक नाम एक आवाज एक समाज सामाजिक एकीकरण की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एवं समाजिक गतिविधि के लिए संगठन विस्तार के साथ नए लोगों की नियुक्ति किए जाने को लेके बैठक आहूत की गई थी साथ ही आगामी दिनों में एक भव्य आयोजन प्रदेश स्तरीय किया जाना है जिसके विस्तार पूर्वक प्लान बनाए गए साथ ही समाज के लिए कैसे आगे बढ़ कर कार्य कर सकते हैं उसको लेके विचार विमर्श किया गया और नियमावली के तहत कैसे कार्य किया जाए उसके लिए बायलॉज के काम करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया, टीम को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए आदेशित किया गया और भी कई मुद्दों पर चर्चा किया गया बहुत नए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर पद भार सौंपा गया जिसमें इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे, संगठन महामंत्री दिलीप कुर्रे, महामंत्री सी एल जोशी, महामंत्री राजा बंजारे प्रदेश सचिव राकेश बघेल,कोर कमेटी सदस्य हेमलाल भारती , परमेश्वर टंडन, दीकेश टंडन, संदीप गंगेले,जिला अध्यक्ष रमेश जांगड़े, कार्य, अध्यक्ष कुमार महेश्वर, अजय जांगड़े,उपाध्यक्ष जितेश भारती, शंभु सतनामी, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष राजकमल बंजारे, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बंजारे, धरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष संजय सारंग,जिला प्रक्वता सिद्धार्थ निराला,जिला सचिव, सूरज ग्रीतलहरे,जोहन पाटले, वार्ड अध्यक्ष राहुल खेलवार,ग्रामीण उपाध्यक्ष तेज तोड़र, तुलेष कुर्रे , गुरुदत्त कुर्रे सूर्या महिलांगे लक्ष्मण कौशल, ईश्वर बघेल, मनीष घृतलहरे, नरेश बंजारे, राजिम विधानसभा अध्यक्ष देवनारायण आड़े आरंग ब्लॉक अध्यक्ष दिनुपल, ब्लॉक उपाध्यक्ष डेमसन, राजा बंजारे नवीन बघेल संदीप बंजारे, रविदास मनहर, संतोष टंडन, महामंत्री राजा बंजारे, रमन बंजारे,प्रमोद बंजारे, तुषार मनहर शुभम मन्नाडे, देवराज टंडन, डेविड बंजारे आयुष, अजय सोनवानी, मीडिया प्रभारी,ललित बंजारे,सत्यप्रकाश, राहुल खरे, सीताराम खरे, तामेश्वर दीदी, कौशल जांगड़े, देवराज, ललित गेंदें, दर्शन, अनिल बंजारे, आशीष गिलहरे, दिनेश डहरिया, संजय, हेमन, निखिल, रजत बंजारे, एवं बड़ी संख्या में युवा टीम शामिल हुए सभी नए साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण, कुलेश्वर, राहुल,प्रवीण, ललित के द्वारा दिया गया।