रायपुर में फिल्म सिटी स्थापना की संभावनाओं पर हुआ महत्वपूर्ण विमर्श

रायपुर।
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, भौगोलिक और प्राकृतिक विविधता ने देशभर के दर्शकों को हमेशा आकर्षित किया है। अपनी विशिष्ट लोक कलाओं और समृद्ध रंगमंचीय परंपरा के लिए पहचान बना चुके इस राज्य में अब फिल्म सिटी की स्थापना का विचार साकार रूप लेता दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में आज ग्रीन टेक सॉल्यूशंस के दिलराज सिन्हा एवं बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक तथा बावेजा स्टूडियोज के प्रमुख हरमन बावेजा ने छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर रायपुर में फिल्म सिटी की स्थापना की संभावनाओं पर गंभीर चर्चा की।
मीडिया से बातचीत के दौरान हरमन बावेजा ने कहा, “हम यहां संभावनाओं का आकलन करने आए हैं। छत्तीसगढ़ का वातावरण अत्यंत सकारात्मक है और इस शहर के प्रति लोगों में बहुत स्नेह है। हमारी आशा है कि यह योजना साकार होगी और हम इसमें सहभागी बन सकेंगे। हमारी मंशा सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया के विभिन्न फिल्म क्रूज़ को रायपुर लाकर यहां की स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम करने की है। इस शहर में शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं।”
वहीं, परियोजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए श्री दिलराज सिन्हा ने बताया कि, “हम पहले भी विभिन्न देशों और फिल्म टूरिज्म बोर्ड्स के साथ काम कर चुके हैं। हमारा उद्देश्य है कि रायपुर में एक आधुनिक फिल्म सिटी की नींव रखी जाए, जो अगले दो वर्षों में पूरी तरह से क्रियाशील हो।”
प्रेस के सवालों का उत्तर देते हुए मुंबई के ग्रीन टेक सॉल्यूशंस के दिलराज सिन्हा ने कहा, “रायपुर एक उभरता हुआ शहर है, और यहां विकास की संभावनाएं अत्यंत प्रगतिशील हैं। यह हमारी टीम के लिए सौभाग्य की बात होगी कि हम इस परिवर्तन का हिस्सा बनें।”
यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और रचनात्मक आयामों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाएगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और निवेश की दृष्टि से भी राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि सिद्ध हो सकती है।