सायकल रैली द्वारा दिया गया पर्यावरण संरक्षण संदेश

रायपुर l
भारत स्काउट एवं गाइड की 75 वें हीरक जयंती के उपलक्ष एवं मजदूर दिवस के अवसर पर आज 1मई को प्रातः 7:00 बजे पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए साइकिल रैली निकालकर संदेश दिया गया यह रैली नगर पालिका निगम से गांधी चौक होते हुए मरीन ड्राइव तक निकाली गई.
यह आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के डॉ.सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला राज्य उपाध्यक्ष जी स्वामी जी जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ रैली का शुभारंभ राज्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुख्य आयुक्त जिला उपाध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह साइकिल रैली जल एवं पर्यावरण को बचाने हेतु संदेश दिया गया. साथ ही 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को मट्ठा वितरण भी किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा द्वारा जल एवं पर्यावरण को बचाने के लिए यह संदेश दिया कि आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो जल और वायु दोनों की रक्षा करनी होगी। उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला डीओसी गाइड लक्ष्मी नायक विकासखंड धरसीवां सचिव मुकेश बोरकर रोहित कुमार वर्मा विकासखंड सचिव आरंग भूपेश कुमार साहू, आरती राजपूत, दामिनी नाग, मीना भारद्वाज मनीषा वायकर अपर्णा तिवारी, नमन साहू सहित समस्त रोवर रेंजर स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित थे.