नगर निगम की कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश दहशत

0

रायपुर।
महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ की अति आवश्यक बैठा के बैठक हुई जिसमें दगनिया तालाब रायपुरा ओवरब्रिज के पहले की दुकानों में अतिक्रमण के आड़ में बिना पूर्व सूचना के दुकानों का शेड ग्लो साइन बोर्ड बोर्ड दुकानों की दीवार जिस बेदर्दी से तोड़ा गया उसका हम विरोध करते हैं व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है जबकि हमारे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की यातायात बाधित नहीं होता क्योंकि रोड इतनी चौड़ी है कहीं भी आवागमन में यातायात में रुकावट नहीं होती ऐसे में नगर पालिका निगम जोन 5 के द्वारा की गई कार्रवाई के प्रति व्यापारियों में आक्रोश रोष है इस बर्बरता पूर्ण कार्यवाही का विरोध करते के लिए  महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ की आवश्यक बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया व्यापारियों का कहना था की हमें नोटिस देकर एक हफ्ता पूर्व हमें बताया जाए जिससे हम अपने शेड या अन्य सामान को हटा सके शेड पानी और धूप के बचाव के लिए लगाया जाता है जो की नाली के अंदर के सीमा में ऊपर में लगाया जाता है व्यापारियों ने यह भी बताया कि शेड तोड़ने से हम व्यापारियों को हजारों में का नुकसान हुआ मंदी के दौर में व्यापारी इसे कैसे झेल पाएगा क्या इसकी भरपाई नगर पालिक निगम करेगी व्यापारियों ने यह भी बताया कि हमें बोलते सुनने का मौका ही नहीं दिया इस प्रकार व्यापारीगण दहशत में है इसलिए  की बैठक में निर्णय लिया गया कि हमें माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर समस्या से अवगत कारण साथ ही उपमुख्यमंत्री  अरुण साव  से जो विभागीय मंत्री हैं उन्हें भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी पूरे रायपुर शहर में एक समान कार्रवाई होनी चाहिए सिर्फ हमारे क्षेत्र में ही इनको लगता है कि यहां के व्यापारियों की कमाई ज्यादा है ऐसी स्थिति में महादेव घाट व्यापारी कल्याण संघ ने क्षेत्र बंद कर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं व्यापारियों का कहना है कि हमें व्यापार का दायरा बताया जाए जिस पर मार्किंग निगम के द्वारा किया जावे हम अपना व्यवसाय कर सकते हैं पूरे रायपुर शहर में इस प्रकार की कार्रवाई का व्यापारियों में दशहत है  की बैठक में चंद्रजीत देवांगन वासु पहलाजानी विनोद जोशी महेश धनवानी हरीश ठारवानी राजेश लालवानी विनोद जैन ईश्वर सिंह मनोज जैन विवेक गर्ग दिनेश दशोरे राजू अग्रवाल सलीम भाई विमल बाफना राजा जैन विजय
कलंत्री शानू बेस भालचंद्र सालुंखे रवि रावतानी राजा जैन नरेश सुराणा प्रशांत भागवत आदि व्यापारी उपस्थित है यह जानकारी महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष विनोद जोशी ने जारी की


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *