कश्मीर में आतंकी हमले का विरोध बीमा कर्मियों ने मध्य क्षेत्र भर में किया

रायपुर।
कश्मीर में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में एल आई सी मंडल कार्यालय में भोजनावकाश के दौरान बीमा अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सभा ली तथा मृतकों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले में मारे गए 29 नागरिकों में इंदौर के एल आई सी अधिकारी सुशील नथानियल एवं रायपुर के व्यवसायी दिनेश मीरानिया भी शामिल है। आतंकियों की इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए एल आई सी क्लास वन ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से द्वार सभा का आयोजन किया गया था। इसे संबोधित करते हुए क्लास वन एसोसियेशन के मंडल अध्यक्ष का. धनंजय पांडे ने कहा कि यह हमला मानवता पर एक धब्बा है और हमारी एकता को तोड़ने के लिये रचा गया षडयंत्र है। इसके खिलाफ कश्मीर सहित देश भर में पुरजोर विरोध जारी है । जिन तत्वों ने यह घृणित कार्य किया है वे कश्मीरी जनता के शुभचिंतक नहीं हो सकते है। कश्मीर की अर्थ व्यवस्था का प्रमुख आधार पर्यटन है और पर्यटकों पर जघन्य हमला कर आतंकवादी आम कश्मीरियों की आजीविका पर ही संकट खड़ा कर रहे है। उन्होंने इस हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है। सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने इस हमले की तीव्र निंदा करते हुए मांग की कि इस हेतु जिम्मेदार प्रत्येक दोषी को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। इस घटना ने कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के केंद्र सरकार के दावे की कलई खोल दी है। केंद्र सरकार को कश्मीर समस्या के स्थाई राजनीतिक समाधान हेतु उचित पहलकदमी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और हर किस्म का आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इस घटना के खिलाफ कश्मीर सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है और आज कश्मीर बंद रखा गया है। आम जनता को धर्म के आधार पर विभाजित किए जाने के देश विरोधी ताकतों के षडयंत्र को विफल करने आम जनता व मेहनतकशों को अपनी एकजुटता कायम रखने हेतु प्रतिबद्ध होना होगा । हमले के बाद स्थानीय लोगों ने धर्म व जाति का भेद भूलाकर घायलों की त्वरित सहायता की तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाया । अस्पतालों में खून देने स्थानीय लोगों ने कतारे लगा दी ।पहलगाम की घटना हम सबके लिए दर्दनाक है और इसने हमारी एकता के लिए कड़ी चुनौती तैयार की है । घृणा और हिंसा से लाभ उठानेवाले लोग नफरत की फसल काटने में जुट गये है लेकिन कशमीर सहित देश की आम जनता की एकजुट आवाज हर तरह की हिंसा व नफरत की राजनीति के खिलाफ उठ रही है। का. महापात्र ने दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की । सभा के अंत में मृतकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के आव्हान पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सतना,शहडोल, बिलासपुर एवं जबलपुर मंडल के बीमा कार्यालयों के समक्ष भी प्रदर्शन व शोक सभाओं के आयोजन सम्पन्न हुए।