विधायक चैतराम अटामी ने युवाओं को खेल सामग्री किया वितरित

0

दंतेवाड़ा। 

क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी  गीदम जनपद पंचायत क्षेत्र के गुमलनार, मुस्तलनार, छोटे करका, बड़े करका, कासोली-1, कासोली-2, कोरलापाल, घोटपाल, पुरनतराई एवं जोडातराई पहुंचे। विधायक चैतराम अटामी ने ग्रामीणों से मुलाकात किया, ग्रामीणों द्वारा विधायक चैतराम अटामी से विकास कार्यो के संबंध में चर्चा किया जिसे विधायक चैतराम अटामी ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायतों के कार्यों को जल्द पूरा करवाने हेतु निर्देशित किया।

विधायक चैतराम अटामी इस दौरान युवाओं से भी रूबरू हुए एवं उन्हें क्रिकेट किट, फूटबाल, वॉलीबाल एवं बैडमिंटन किट भेंट किया। तत्पश्चात विधायक चैतराम अटामी ने प्रति वर्ष की भांति आयोजित परंपरागत गीदम मेले के लिये गणमान्य जनों के साथ बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दरबार पहुँच पूजा अर्चना कर सुख एवं समृद्धि की कामना की व गीदम मेले के लिए देवी को आमंत्रित किया। विधायक चैतराम अटामी ने भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में विधायक निधि मद से प्रदत्त टैंकर की पूजा अर्चना कर समिति के सदस्यों को सौंपा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *