मैनपुर में 20 अप्रैल से अंतर्राज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

0

गरियाबंद । 

गरियाबंद जिले के मैनपुर में पहली बार अंतर्राज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीएल मैनपुर प्रीमियम लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर पिछले एक माह से जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर पैरी स्टेडियम भाठीगढ़ में 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख 51 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपये एवं ट्राफी के साथ मैन ऑफ द सीरीज 10 हजार एवं ट्राफी, बेस्ट बैट्समैन 5001 एवं ट्राफी, बेस्ट बालर 5001 एवं ट्राफी के साथ कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
अंतर्राज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष मोहित द्विवेदी, उपाध्यक्ष राजू सोनी, सूरज राव, डाकेश्वर नेगी, सचिव पंडित नंदकिशोर चौबे, सहसचिव नजीब बेग, उपेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष गफ्फू मेमन, संरक्षक रसीद खान, खन्ना रामटेके, शेख हसन खान, केशव बन्छोर, मो. ईशाक मेमन, जगदीश गुप्ता, जाहीद भट्टी को नियुक्त किया गया है वही सदस्यगण टीकम पटेल, ओशिष साहू, नेलशल बाघमार, उमेन्द्र निर्मलकर, टीकम देववंशी, अमीर मेमन, कोमल साहू, आरीफ खान, कुणाल ठाकुर, आमीन हुसैन, टिंकु नागेश, देवचरण निर्मलकर, उपेन्द्र धु्रव, गोविंदा सोनवानी, टिंकु ध्रुव, खोवालाल जगत, गौकरण यादव, शुभम सेन, नीरज विश्वकर्मा, बंटी पटेल, देव वासनिक, अजय राजभर, प्रेम नेताम, नोहर निर्मलकर, टाकेश ध्रुव, योगेन्द्र यादव एवं समस्त मैनपुर क्षेत्रवासियो द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है। अंतर्राज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष मोहित द्विवेदी ने बताया पहली बार मैनपुर क्षेत्र में इतना भव्य रूप से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अन्य प्रदेश के प्रतिभागी भी शामिल होंगे। उन्होने बताया क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी किया जा रहा है और सभी का सहयोग मिल रहा है उन्होने आगे बताया पैरी स्टेडियम भाठीगढ़ में रात्रिकालीन प्रतियोगिता के चलते साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *