GT और DC के बीच होग का पहला मैच, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली।
आईपीएल 2025 में 2 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है।
गुजरात और दिल्ली का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस दोपहर तीन बजे होगा। इस सीजन दिल्ली शानदार फॉर्म में है। अक्षर पटेल की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। दिल्ली ने अभी तक छह मैच खेले हैं, जिसमें पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस भी ज्यादा पीछे नहीं है। गुजरात अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। गुजरात ने छह मैच खेले हैं, जिसमें उसे चार मैचों में जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट :
इस मैदान पर रन बनाना आसान रहता है। हालांकि, इस सीजन एक पिच ऐसी भी रही है, जो काफी स्लो है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि किस पिच पर यह मुकाबला खेला जाएगा। दोपहर का मैच है। ऐसे में लाल मिट्टी की पिच पर आसानी से 200 रन बन सकते हैं। यहां चेज़ करना आसान माना जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर और मोहम्मद सिराज
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक फ्रेजर-मैकगर्क/फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा