राजीव अग्रवाल को (सीएसआईडीसी) के अध्यक्ष के रुप में कार्यभार ग्रहण करने पर अमर पारवानी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर।
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट का एक प्रतिनिधी मंडल ने राजीव अग्रवाल को छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेषन लिमिटेड (सीएसआईडीसी) के अध्यक्ष के रुप में कार्यभार ग्रहण करने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसआईडीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की अवधारणा को सफल बनाने के लिए पूरे देश में छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति सबसे ज्यादा सफल रही। प्रदेश में चार इण्डस्ट्रियल क्लस्टर की स्थापना की घोषणा गई है। इनमें से दो राजनांदगांव जिले के घुमना तहसील में और दो नवा रायपुर में स्थापित होंगे। देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने में हम सफल हुए हैं, आने वाले समय में हिन्दुस्तान दुनिया के तीन सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में खड़ा रहेगा। छत्तीसगढ़ तेजी से विकास करेगा और 2047 तक छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान के तीन प्रमुख राज्यों में खड़ा होगा। अब छत्तीसगढ़ अलग वैश्विक पहचान बनाएगा। नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। राजीव अग्रवाल से मुलाकात में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, भरत जैन, शंकर बजाज, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, कान्ति पटेल, शैलेन्द्र शुक्ला, विकास तिवारी, बी.एस. परिहार, जयराज गुरनानी एवं मोहन चोपडा आदि।