एक पिता का अपनी नाबालिग बेटी के सुरक्षा की चिंता को लेकर लिखा पत्र

रायपुर।
राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ में छोटी बच्चियों के साथ प्रतिदिन अपराध हो रहे हैं और प्रदेश में अपराधी बेख़ौफ़ हैं।आज भी एक 3 साल की छोटी बच्ची के साथ राजधानी रायपुर में बलात्कार हुआ है।मेरी 11 वर्ष की छोटी बच्ची तथा मेरे पत्नी एवं परिवार पर लगातार फूहड़,अभद्र अश्लील टिप्पणी करने वाला 55 वर्षीय अधेड़ निलेश रायचूरा पर फ़रवरी माह में जुर्म दर्ज किया गया था,पुलिस इसे आज तक गिरफ्तार इसलिए नहीं कर पायी है क्योंकि ये गुजराती है और इसका कनेक्शन आरएसएस से है।अगर ये बेख़ौफ़ अपराधी प्रवत्ति का कुंठित और साइको व्यक्ति मेरी छोटी बच्ची या परिवार के साथ कोई कांड अथवा अपराध कर देता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रायपुर पुलिस और उसके जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।