डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में मनाया गया बाबा साहब की जयंती

रायपुर।
आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के विभागीय अध्यक्ष एल.पी.बनर्जी के कुशल नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती समारोह को चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया. इस जयंती समारोह के अवसर पर, मुख्य अतिथि डॉ. विवेक चौधरी ( डीन मेडिकल कॉलेज रायपुर), अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. विवेक पात्रे (प्रभारी संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर), डॉ. अरविंद नेरलवार (विभागाध्यक्ष पं. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज रायपुर) के साथ ही साथ स्थानीय चिकित्सालय के और कई विभागों के विभागाध्यक्षों, प्रोफेसरों एवं बहुत से डॉक्टरों, चिकित्सा छात्र-छात्राओं, मेट्रनों, नर्सिंग स्टाफ़ों, फार्मासिस्टों और साथ ही चिकित्सालय के विभिन्न विभागों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगणों तथा भर्ती मरीजों के परिजनों एवं आमजनों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मिठाईयाँ और फूड्स, फ्रूट को आम पब्लिकों में बांटते हुए बाबा साहेब जी के जयंती को धूमधाम से मनाया गया।