स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली की टीम ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

रायपुर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ दौरे पर आए संयुक्त सचिव (पॉलिसी) सौरभ जैन द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। जैन का यह दौरा दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक छत्तीसगढ़ में रहेगा। दिनांक 11 अप्रैल 2025 को उनके द्वारा रायपुर जिले के, जिला अस्पताल पंडरी, यू पी एस सी राजातालाब एवं पी एस सी मंदिर हसौद का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा अस्पताल में दी जा रही समस्त स्वास्थ्य सेवाओं, संस्थाओं में की जा रही जांच, EDL अनुसार दी जा रही दवाईयों, टेलीकंसल्टेशन, टीबी संबंधी व निश्चय मित्रों की तथा संस्था की साफ सफाई ,बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इनफेक्शन कंट्रोल, कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप और स्वच्छता एवं अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिए गए।