माहुद “अ” में नवीन किसान कुटीर भवन एवं खाद बीज भंडार का लोकार्पण

0

बालोद ।

आज सेवा सहकारी समिति मर्या. गब्दी उपकेन्द्र माहुद अ में नवीन किसान कुटीर भवन एवं खाद बीज भंडार का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद उपस्थित रहे। जिसमें किसानों ने माहुद मटेवा सड़क निर्माण, बीज भंडार भवन क्षेत्र में आहता निर्माण एवं ग्राम की समस्याओं को लेकर मांग पत्र ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से सौंपा, जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत माहुद अ की सरपंच मोहिनी हिरवानी ने की, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में गुलशन चंद्राकर सदस्य
जिला पंचायत बालोद ललिता भूआर्य जनपद सदस्य गुंडरदेही आदित्य टंडन जिला अध्यक्ष किसान कल्याण फाउंडेशन बालोद ऋषि पांडे विधायक प्रतिनिधि प्रदीप साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गब्दी लीलेश्वर साहू समिति प्रबंधक गब्दी डी.के. बंजारे शाखा प्रबंधक भरदाकला एवं बड़ी संख्या में किसान, पंचगन एवं ग्रामवासी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *