लाइन 3 और 6 को SEEPZ में कनेक्ट करने के लिए MMRDA बनाएगी फुट ओवर ब्रिज, यात्रियों को होगा फायदा

मुंबई के नागरिकों को आने वाले दिनों में मेट्रो से सफ़र करने में परेशान ना होना पड़े और वे आरामदायक यात्रा कर सके. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) मेट्रो के दो प्रमुख मार्गों को जोड़ने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाने के बारे में फैसला किया हैं. यह फुट ओवर ब्रिज मेट्रो लाइन 6 के सीप्ज स्टेशन को मेट्रो लाइन 3 के अंडरग्राउंड आरे स्टेशन से जोड़ेगा. जानकारी के अनुसार इस ब्रिज की लंबाई 250 मीटर होगी और यह जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (JVLR) को पार करेगा।
निर्माण में 43.41 करोड़ की आएगी लागत
मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार फुट ओवर ब्रिज FOB के निर्माण की अनुमानित लागत 43.41 करोड़ रुपये आयेगी. जिसके काम शुरू करने को लेकर MMRDA की तरफ से टेंडर आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
टेंडर के बाद 15 महीने में बकर तैयार होगा ब्रिज
MMRDA के अधिकारियों के अनुसार ठेकेदारों से 28 अप्रैल तक टेंडर के लिए आवेदन मांगे गए हैं।आवेदन के बाद चयनित ठेकेदार को 15 महीने के भीतर इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा करना होगा। जिसके बाद ब्रिज का निरिक्षण किया जायेगा इसके बाद ब्रिज को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा।
ब्रिज में पांच एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे
यात्रियों को यात्रा के अंदर और बाहर आने जाने में दिक्कत ना हो. इस ब्रिज में पांच एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे. इसके साथ ही सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया हैं. जिसके लिए ब्रिज के अन्दुर और बाहर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही, इसमें एस्केलेटर और लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी।
मेट्रो 6 कॉरिडोर का 80% काम पूरा
वर्तमान में मेट्रो 6 कॉरिडोर का निर्माण 14.5 किमी लंबी रूट के लिए चल रहा है, जो स्वामी समर्थ नगर से विकरोली तक जाएगा। इस काम का 80 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। वहीं, मेट्रो लाइन 3, जो आरे से कोलाबा तक जाएगी, का निर्माण मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRCL) द्वारा किया जा रहा है।